नेपाल में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
नेपाल में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
काठमांडू, 23 अप्रैल। नेपाल में तीन संसदीय सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान का आखिरी समय शाम पांच बजे है।
सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्षी दलों ने उपचुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है। 20 नवंबर, 2022 को हुए संसदीय चुनाव के बाद पहली बार जनता के बीच इन दलों को अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ रहा है।
बारा 2 से जनता समाजवादी पार्टी (जेएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र यादव मैदान में है । यहां से राम सहाय प्रसाद यादव जीते थे। उनके उपराष्ट्रपति बनने के बाद सीट खाली हुई है।
चितवन 2 से राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के अध्यक्ष रवि लामिछाने उम्मीदवार हैं। लामिछाने की दोहरी नागरिकता के मामले के बाद सुप्रीम कोर्ट ने संसद के अयोग्य ठहरा दिया था। तनहुं 1 सीट रामचंद्र पौडेल के राष्ट्रपति बनने के बाद खाली हुई सीट है । इस सीट से कांग्रेस से पूर्व छात्र नेता गोविंद भट्टराई, सीपीएन (यूएमएल) से पूर्व पुलिस प्रमुख सर्वेन्द्र खनाल और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी से अर्थशास्त्री डॉ. स्वर्णिम वाग्ले उम्मीदवार हैं।