सऊदी अरब ने सूडान में फंसे भारत समेत 12 देशों के 66 नागरिकों को सुरक्षित निकाला
सऊदी अरब ने सूडान में फंसे भारत समेत 12 देशों के 66 नागरिकों को सुरक्षित निकाला
रियाद (सऊदी अरब), 23 अप्रैल । सऊदी अरब ने संघर्ष प्रभावित सूडान से 12 देशों के 66 नागरिकों को सुरक्षित निकाला है। इनमें कुछ भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर ने अपने सऊदी अरब के समकक्ष से इस बारे में बातचीत की थी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सूडान में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी। सनद रहे सूडान 15 अप्रैल से खार्तूम और अन्य क्षेत्रों में सूडानी सेना और आरएसएफ के बीच घातक सशस्त्र संघर्ष देख रहा है। सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार तक संघर्ष में 400 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 3,500 घायल हुए।