राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले कैबिनेट बैठक स्थगित, राज्य मंत्री का शपथग्रहण रुका

राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले कैबिनेट बैठक स्थगित, राज्य मंत्री का शपथग्रहण रुका

राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले कैबिनेट बैठक स्थगित, राज्य मंत्री का शपथग्रहण रुका

काठमांडू, 2 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले कैबिनेट बैठक को स्थगित कर दिया, जिसमें सरकार की नीति तथा कार्यक्रम को पारित किया जाना था। इसके अलावा नवनियुक्त ऊर्जा राज्य मंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को स्थगित कर दिया गया है।

राष्ट्रपति आज शुक्रवार को तीन बजे संसद के संयुक्त सत्र में सरकार की नीति तथा कार्यक्रम पेश करने वाले हैं। उससे पहले कैबिनेट बैठक से इसे पारित किया जाना था। लेकिन अंतिम समय में प्रधानमंत्री की तरफ से कैबिनेट बैठक को स्थगित कर दिया गया। हालांकि इसका कारण अभी तक नहीं बताया गया है।

इसके अलावा आज ही नवनियुक्त ऊर्जा राज्य मंत्री का भी शपथग्रहण भी स्थगित कर दिया गया है। सरकार ने कल नेपाली कांग्रेस के खम बहादुर गरबुजा को ऊर्जा राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया था। शपथ ग्रहण आज सुबह 10 बजे निर्धारित किया गया था, उसे स्थगित करने का नोटिस जारी किया गया है।

कैबिनेट बैठक स्थगित होने और अपने पार्टी से राज्य मंत्री नियुक्त किए गए नेता का शपथग्रहण टलने के कारण नेपाली कांग्रेस ने आकस्मिक संसदीय दल की बैठक बुलाई है। उधर संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर तैयारी पूरी होने की जानकारी स्पीकर देवराज घिमिरे ने दी है। उन्होंने कहा कि तीन बजे से राष्ट्रपति के स्वागत के लिए हम सभी तैयार हैं।