न्यूयॉर्क मेट्रो में बंदूकधारी ने स्मोक बम फेंककर की फायरिंग, 10 लोगों लगी गोली, 16 घायल
न्यूयॉर्क मेट्रो में बंदूकधारी ने स्मोक बम फेंककर की फायरिंग, 10 लोगों लगी गोली, 16 घायल
न्यूयॉर्क, 13 अप्रैल । न्यूयॉर्क के सबवे मेट्रो में एक बंदूकधारी व्यक्ति ने आम लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की है। इस घटना में 10 लोगों को गोली लगी है, जबकि इस हादसे में 16 से अधिक लोग घायल हुए है। पुलिस के अनुसार ने वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकलने में सफल रहा। हमला सुबह उस समय हुआ जब मेट्रो ब्रुकलिन के सनसेट पार्क स्टेशन की जा रही थी। पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने इस इलाके के लिए अलर्ट जारी किया है।
न्यूयार्क शहर के फायर ब्रिगेड विभाग ने बताया कि उसे ब्रूकलिन के सनसेट पार्क के पास '36 स्ट्रीट स्टेशन' से धुआं निकलने की सूचना मिली थी। यह इलाका मैनहट्टन से 15 मिनट की दूरी पर है। घटनास्थल पर लोगों को स्टेशन के फर्श पर पड़े खून से लथपथ यात्रियों की देखभाल करते हुए दिखे। बताया गया कि एक अज्ञात बंदूकधारी व्यक्ति ने स्मॉग बम फेंकने के बाद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से दस लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा फायरिंग के दौरान वहां भगदड़ मचने से भी कई लोग घायल हो गए। जिनमें पांच गंभीर लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने हरे रंग की बनियान और हुड वाले स्वेटशर्ट पहने भारी-भरकम व्यक्ति को संदिग्ध के रूप में पहचान की है। न्यूयॉर्क शहर पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) शूटिंग के सिलसिले में एरिजोना लाइसेंस प्लेट के साथ यू-हॉल वैन की तलाश जारी है। एनवाईपीडी के आयुक्त कीचंत सीवेल ने कहा कि गोलीबारी की घटना को आतंकवाद के कृत्य के रूप में नहीं देखा जा रहा है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, जांच चल रही है। इसी पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि स्टेशन पर फिलहाल कोई एक्टिव विस्फोटक नहीं पाया गया है।
एक प्रत्यक्षदर्शी सैम ने बताया कि आपात स्थिति में सबवे का दरवाजा खोला गया। हर तरफ धुआं भरा था और खून फैला था। लोग चिल्ला रहे हैं। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी के बनाए वीडियो में सबवे प्लेटफार्म पर खून से लथपथ लोगों देखा जा सकता है।
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि सनसेट पार्क के 36वें स्ट्रीट स्टॉप पर मंगलवार सुबह की भीड़ के दौरान यह हमला हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि 10 लोगों को गोली लगी गई। पुलिस गैस मास्क और बनियान पहने एक व्यक्ति की तलाश कर रही है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन पास्की ने बताया कि घटना को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी जानकारी दे दी गई है। व्हाइट हाउस के सीनियर स्टाफ किसी भी तरह की सहायता के लिए न्यूयार्क के मेयर और पुलिस कमिश्नर के साथ संपर्क में हैं।