रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
प्रयागराज, 02 दिसम्बर । फाफामऊ थाना क्षेत्र में गद्दोपुर पेट्रोल पम्प के पास सोमवार को रोडवेज बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस उपायुक्त गंगा नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि हादसे में फाफामऊ के मोरहूॅं गांव निवासी मिथलेश कुमार उर्फ कल्लू (37) और पड़ोसी लालचन्द्र (38) की मौत हो गई। दोनों युवक मोटरसाइकिल से काम के सिलसिले में घर से निकले थे। रास्ते में गद्दोपुर पेट्रोल पम्प के पास मलाक हरहर की ओर से आ रही रोडवेज बस ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम दोनों युवकों काे तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।