टेनिस चैंपियनशिप : लखनऊ के आश्विक ने बरेली के श्रीजय को दी मात

टेनिस चैंपियनशिप : लखनऊ के आश्विक ने बरेली के श्रीजय को दी मात

टेनिस चैंपियनशिप : लखनऊ के आश्विक ने बरेली के श्रीजय को दी मात


लखनऊ, 02 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश स्तरीय टेनिस चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने जमकर उत्साह दिखाया। मिनी स्टेडियम विजयंत खंड, गोमती नगर में दिन भर मुकाबले चलते रहे। ब्वायज अंडर-10 के दूसरे राउंड में लखनऊ के आश्विक श्रीवास्तव ने बरेली के श्रीजय स्वांत को 5-2 से मात देकर बढ़त बना ली।

वहीं लखनऊ के अविघ्न वर्मा ने बरेली के उदयांश अग्रवाल को 5-0 से हराया। लखनऊ के अर्नव ने लखनऊ के ही आड्विक को 5-2 से मात दी। वहीं आदित्य ने अथर्व को 5-2 से, आरव वर्मा ने कृषव खंडेलवाल को 5-2 से, नित्यांश मिश्रा ने आदित्य को 5-2 से, प्रवीर ने विवान को 5-1 से हरा दिया।

वहीं बालिका वर्ग अंडर-10 के प्री क्वार्टर फाइनल में लखनऊ की शुभी रंजन ने लखनऊ की ही आकांक्षा धीमान को 5-1 से हरा दिया। गाजियाबाद की अलविया जोशी ने लखनऊ के आर्या शर्मा को 5-1 से हरा दिया। लखनऊ की महिका गोपाल ने नोयडी की पिया यादव को 5-2 से हरा दिया। लखनऊ के अवनेश सिंह ने श्रृष्टि भट्ट को 5-1 से हरा दिया।

वहीं बालक वर्ग अंडर-14 के दूसरे राउंड में लखनऊ के कौस्तुभ सिंह ने वाराणसी के शुभम यादव को 5-0 से हरा दिया। लखनऊ के अनय ने लखनऊ के ही अभिजीत को 5-1 से, प्रयागराज के हरीश खान ने लखनऊ के वेदांश को 5-3 से, कबीर ने समर्थ को 5-3 से, यदुराज ने अंश अग्रवाल को 5-1 से, लखनऊ के मो. सुफियान ने बरेली के रीशित को 5-1 से,लखनऊ के रीद्धिमा राजपुत ने बरेली के रीषभ को 5-1 से हरा दिया। लखनऊ के पवीथ ने लखनऊ के ही अदम्य को 5-1 से, गाजियाबाद के अरिव ने लखनऊ के कार्तिकेय को 5-3 से, अर्नव ने अवी को 5-0 से, कृशंग ने अथर्व को 5-0 से हरा दिया। अर्नव ने गोरखपुर के जय को 5-1 से हरा दिया। कानपुर के सात्विक ने बरेली के अतिक्ष को 5-0 से हरा दिया।