शाइन सिटी ग्रुप में हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के दो गिरफ्तार

शाइन सिटी ग्रुप में हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के दो गिरफ्तार

शाइन सिटी ग्रुप में हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के दो गिरफ्तार

लखनऊ, 10 नवम्बर । उप्र एसटीएफ ने बुधवार को शाइन सिटी ग्रुप में हजारों लोगों से लगभग 100 करोड़ रुपये से अधिक इनवेस्ट कराकर ठगी करने वाले कम्पनी के एसोसिएट के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ अमित कुमार नागर ने बताया कि पीजीआई के तेलीबाग स्थित शनि मन्दिर के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम कैंट निवासी मो. शाहिद और तौसिफ ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि वह वर्ष 2016 से शाइन सिटी ग्रुप में एसोसिएट के रूप में कार्य कर रहे थे। इनके द्वारा कम्पनी में पैसे निवेश कराने के लिए ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर कम्पनी में पैसा इनवेस्ट कराते थे। जिसके एवज में कम्पनी द्वारा इनको अच्छा खासा कमीशन प्राप्त होता था। कम्पनी के सीएमडी राशिद नसीम व एमडी आशिफ नसीम थे।

कम्पनी द्वारा 2013 से लेकर 2019 तक विभिन्न प्लॉन सस्ते रेट पर/ईएमआई के माध्यम से, बाई बैक प्लान (अभी प्लाट खरीदो डेढ़ वर्ष बाद कम्पनी डेढ़ गुनी कीमत पर वापस ले लेगी) पीआईपी प्लान, एसबीसी (क्रिप्टो करेन्सी/वर्चुवल करेन्सी), गीत ज्वैलरी (बाई वन गेट वन फ्री) कार डिस्काउन्ट आफर, आरएसएलपी प्लान समेत कई प्लान चलाये गए। जिनमें इनवेस्ट कराने पर एसोसिएट को डॉयरेक्ट सेल पर पांच प्रतिशत व बाइनरी पर 3.2 प्रतिशत कमीशन मिलता था। ग्राहकों द्वारा विभिन्न थानो में अभियोग पंजीकृत कराये जाने पर पुलिस से बचने के लिए वे लोग इधर-उधर छिपकर रह रहे थे। आज वे लोग अपने मुकदमों के सम्बंध बात करने आये हुए थे, तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।