सीबीएसई की परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
सीबीएसई की परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
प्रयागराज, 22 सितम्बर । थाना धूमनगंज पुलिस, एसओजी व आर्मी इंटेलीजेंस लखनऊ की संयुक्त टीम ने सीबीएसई बोर्ड व जेईई/नीट की परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से पैसे वसूलने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है। उनके कब्जे से कूटरचित दस्तावेज व एक स्कूटी बरामद की है।
मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार थाना धूमनगंज पुलिस, एसओजी व आर्मी इंटेलीजेंस लखनऊ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सरफराज अहमद पुत्र जमीर अहमद निवासी नीमसराय थाना धूमनगंज प्रयागराज एवं मोहम्मद सईद पुत्र बसीउद्दीन निवासी मुण्डेरा नीमसराय थाना धूमनगंज प्रयागराज को कलेवम तिराहा थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से सम्बन्धित कूटरचित दस्तावेज, एक कूटरचित आधार कार्ड, एक कूटरचित पैन कार्ड, एक स्कूटी यूपी 73 एक्स 8437 बरामद किया गया।
थाना धूमनगंज प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मौर्या ने वार्ता करने पर बताया कि उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना धूमनगंज में मु0अ0सं0 501/23 धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 34 भा.द.वि पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
उन्होंने बताया है कि अभियुक्तगण स्कूलों के आसपास खड़े होकर स्कूल के छात्रों तथा उनके अभिवावकों को अपने जाल में फंसाकर छात्रों को परीक्षाओं में पास करवाने तथा नम्बर बढ़वाने के नाम पर पैसे लेते हैं। अभियुक्तों द्वारा पैसा लेने के लिए फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाकर बैंक में खाता खुलवाया गया तथा उसी खाते में पैसा मंगाते है। बैंक खाते में पैसा आने के बाद उसे निकालकर सभी अभियुक्तगण आपस मे बांट लेते है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 गुरू प्रसाद प्रजापति एवं उ0नि0 विनोद कुमार दिनकर थाना धूमनगंज तथा उ0नि0 आशीष चौबे एसओजी प्रभारी नगर सहित अन्य लोग रहे।