प्रदेश की जिला अदालतों में तैनात 994 न्यायिक अफसरों के हुए स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने जारी की अधिसूचना
प्रयागराज, 28 अप्रैल । इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने शुक्रवार को प्रदेश की जिला अदालतों में काम कर रहे 994 न्यायिक अफसरों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। स्थानांतरित होने वाले न्यायिक अफसरों में एडीजे और मजिस्ट्रेट दोनों शामिल हैं।
उप महानिबंधक सतीश कुमार पुष्कर की ओर से जारी अधिसूचना में न्यायिक मजिस्ट्रेट स्तर के 567 और बाकी 427 एडीजे स्तर के अफसर शामिल हैं। हाईकोर्ट की ओर से जारी की गई यह दूसरी स्थानांतरण सूची है। हफ्ते भर पहले वार्षिक स्थानांतरण सूची जारी की गई थी।
न्यायिक अफसरों को 28 अप्रैल तक अपना प्रभार सौंप देना था। यह स्थानांतरण प्रदेश की सभी जिला अदालतों से हुआ है। इसमें इलाहाबाद में तैनात एडीजे आलोक कुमार श्रीवास्तव को इटावा, शाहंजहांपुर में तैनात एडीजे सिद्धार्थ कुमार को इलाहाबाद, फतेहपुर में तैनात एडीजे अपर्णा तिपाठी को इलाहाबाद, इलाहाबाद में तैनात एडीजे निशा झा को सिद्धार्थनगर, एडीजे अनिता प्रथम को मैनपुरी से इलाहाबाद, एडीजे मनीष निगम को इलाहाबाद से कुशीनगर/पडरौना, इलाहाबाद में तैनात एडीजे अतीकउद्दीन को औरया, हरेंद्रनाथ को कन्नौज, एडीजे सीताराम को प्रतापगढ़ से मुजफ्फरनगर, एडीजे सुनीता सिंह नागौर को फतेहपुर से प्रतापगढ़, एडीजे अलका भारती को प्रतापगढ़ से मुजफ्फरनगर तैनात किया गया है। इसी तरह एडीजे शिरीन जैदी को इटावा से कौशांबी स्थानांतरित किया गया है।