हाईकोर्ट अस्पताल में इलाज के व्यवस्था की वकीलों ने की मांग
हाईकोर्ट अस्पताल में इलाज के व्यवस्था की वकीलों ने की मांग
प्रयागराज, 28 अप्रैल । आदर्श अधिवक्ता संघ हाईकोर्ट इलाहाबाद ने मुख्य न्यायाधीश एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज से हाईकोर्ट परिसर स्थित चिकित्सालय में आंख, कान, नाक एवं गले की जांच व इलाज की व्यवस्था करने की मांग की है।
संघ के अध्यक्ष शरद चंद्र मिश्र ने कहा कि हाईकोर्ट में 31 हजार वकील, मुंशी एवं तीन हजार कर्मचारियों के अलावा हाईकोर्ट के आसपास जीविकोपार्जन करने वालों की जरूरतों को देखते हुए इस योजना को लागू किया जाय। अभी तक आयुर्वेद, एलोपैथ व होम्योपैथी पद्धति से इलाज सहित पैथालाजी एवं एक्स-रे की व्यवस्था है। किंतु आंख, नाक, कान, गले की बीमारी के इलाज की व्यवस्था नहीं है। पढ़ने, बोलने वाले समाज के लिए इसकी व्यवस्था जरूरी है।
संघ की बैठक हाईकोर्ट पुस्तकालय हाल में हुई। जिसमें अगम नारायण राय, नरेंद्र कुमार चटर्जी, सभाजीत सिंह, पूजा मिश्रा, अवधेश तिवारी, प्रदीप द्विवेदी, ध्रुव कांत चतुर्वेदी, बीके रघुवंशी, अतुल पांडेय, बीडी निषाद, केडी मालवीय, संजय यादव, राजेश त्रिपाठी, कृपा कांत पांडेय, पाशाली सिंह, अर्चना हंस, गुलाब चंद सिंह, विमल शास्त्री, मनोज मिश्र, बीपी शुक्ल, आरसी पांडेय आदि मौजूद थे।