प्रयागराज की सुंदरता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा: महापौर
प्रयागराज की सुंदरता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा: महापौर

प्रयागराज, 18 अप्रैल (हि.स.)। धार्मिक नगरी प्रयागराज की सुन्दरता एवं स्वच्छता के साथ किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम सहित सभी विभाग के अधिकारी संगम एवं दारागंज क्षेत्र के कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। यह निर्देश शुक्रवार को दारागंज क्षेत्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने कही।
महापौर ने दारागंज के निराला चौराहा से दारागंज पुराना रेलवे पुल तक बने रोड एवं पार्क का निरीक्षण किया। लगातार महाकुंभ संपन्न होने के बाद जनता जनार्दन एवं समाचार पत्रों के माध्यम से आ रही सूचना पर प्राप्त करते ही आज दारागंज निराला चौराहा, दारागंज घाट एवं निराला चौराहा से दशा सुमेर घाट एवं दारागंज पुरानी रेलवे क्रॉसिंग जाने वाली रोड का निरीक्षण किया वहां पर बने पार्क का भी निरीक्षण किया। महापौर ने निरीक्षण में पाई गई कमियों पर नाराजगी जताई और तत्काल पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सिंचाई विभाग के अधिकारी नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया कि महाकुंभ संपन्न हुए एक महीने हो गए हैं उसके बाद से कोई कार्य नहीं हुआ। यह आप लोगों की लापरवाही है इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करें जिसमें लगातार आ रही समस्याओं और जनता को हो रही समस्याएं खत्म हो क्योंकि महाकुंभ के बाद लगातार विकास कार्यों पर अनावश्यक टिप्पणी हो रही है। जिससे प्रयागराज के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण सूचना है यह लापरवाही बरती नहीं जाएगी इस कार्य को तत्काल पूर्ण रूप से संपन्न करें सबको जिम्मेदारी दिए हैं सबकी जवाबदेही होगी।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक हफ्ते के अंदर पार्क और साइड के रोड एवं के अंदर से दशससुमेर घाट का सुंदरीकरण लगातार बना रहे ।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अधिकारी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।