कुंभ में पूरी दुनिया देखेगी भारत की सांस्कृतिक शक्ति : शेखावत

कुंभ में पूरी दुनिया देखेगी भारत की सांस्कृतिक शक्ति : शेखावत

कुंभ में पूरी दुनिया देखेगी भारत की सांस्कृतिक शक्ति : शेखावत

जोधपुर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे कुंभ के विषय में केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि अबकी बार कुंभ में भारत की ताकत और भारत की सांस्कृतिक शक्ति को एक साथ दुनिया देख सकेगी। कुंभ का हजारों वर्ष का इतिहास है। वैदिक सभ्यता से लेकर महाभारत काल, गुप्त शासन काल, चालुक्य वंश के समय और उसके बाद पूरे मध्यकालीन इतिहास में कुंभ का उल्लेख मिलता है।

उन्होंने कहा कि 2013 में पिछला पूर्ण कुंभ जब हुआ था, तब लगभग 20 करोड़ यात्री स्नान और दर्शन के लिए आए थे। 2019 में अद्र्ध कुंभ के समय यह संख्या बढक़र 25 करोड़ हुई थी। अनुमान है कि 45 करोड़ लोग अबकी बार कुंभ में साक्षी बनेंगे और सम्मिलित होंगे। शेखावत ने कहा कि अबकी बार कुंभ और अधिक दिव्य-भव्य हो, इसको लेकर प्रशासन, उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार, सभी मिलकर बहुत व्यापक स्तर पर काम कर रहे हैं।

कुंभ में आने वाले कल्पवासी, जो पूरे समय में रहकर वहां पर कल्प साधना करते हैं, उनकी संख्या इस बार 10 लाख के बजाय 20 लाख के आसपास रहने वाली है। शेखावत ने कहा कि देश-दुनिया से जो पर्यटक कुंभ के समय आएंगे, लगभग 20 लाख विदेशी सैलानियों की हम उम्मीद करते हैं, उनको एक स्थान पर एक वृहद भारत का अनुभव हो, इस दृष्टिकोण से हमने तैयारी है।