कड़ाके की सर्दी से ठिठुर रहा प्रदेश, कानपुर में न्यूनतम तापमान साढ़े तीन डिग्री तक पहुंचा

कड़ाके की सर्दी से ठिठुर रहा प्रदेश, कानपुर में न्यूनतम तापमान साढ़े तीन डिग्री तक पहुंचा

कड़ाके की सर्दी से ठिठुर रहा प्रदेश, कानपुर में न्यूनतम तापमान साढ़े तीन डिग्री तक पहुंचा

लखनऊ, 03 जनवरी । पूरे प्रदेश में शीतलहर और कड़ाके की सर्दी ने परेशानी बढ़ा दी है। कई जिलों में रविवार और सोमवार को दिनभर सूरज नहीं निकला। जहां निकला भी, वहां दोपहर बाद और वह भी लुकाछिपी ही करता रहा। इससे लोगों को राहत नहीं मिली। मंगवार की स्थिति यह है कि पूर्वांह्न साढ़े ग्यारह बजे तक लखनऊ का तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि झांसी का नौ डिग्री तक है।

भारतीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि पहाड़ों में पड़ी बर्फ के कारण यह सर्दी बढ़ी है। इसे अभी जारी रहने की संभावना है। हालांकि दो दिन के बाद प्रदेश के कई जिलों में लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को दी गयी जानकारी के अनुसार प्रदेश में न्यूनतम पारा कानपुर नगर का 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं बरेली का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं नजीमाबाद का चार डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरनगर का 5.2 डिग्री सेल्सियस, झांसी का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा बस्ती जिले का 19 डिग्री सेल्सियस रहा।