नौ मई को पड़ेगा जेठ माह का पहला बड़ा मंगल
नौ मई को पड़ेगा जेठ माह का पहला बड़ा मंगल
लखनऊ, 06 मई । हिन्दी पंचांग के अनुसार जेठ मास का पहला बड़ा मंगल नौ मई को पड़ेगा। भगवान श्रीराम के अनुज लक्ष्मण जी की बसाई लखनपुरी में जेठ माह के मंगलवारों की बड़ी महिमा है। इस माह के मंगलवार को हनुमान जी की जय जयकार से यह नगरी गुंजायमान हो जाती है। भक्तजन इस अवसर पर जगह-जगह भंडारे और पौशाला लगवाते हैं। सुबह से रात तक हनुमान जी के मंदिरों में भक्तों की भीड रहती है।
शनिवार को जेठ माह की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से यह माह शुरू हो गया। इस बार चार बड़े मंगल पड़ेंगे। पहला नौ को, दूसरा 16 मई को, तीसरा 23 को व चौथा अंतिम बड़ा मंगल 30 तारीख को पड़ेगा। जेठ की पूणिमा चार जून को पड़ेगी उसके बाद आषाढ़ माह शुरू हो जाएगा।
वैसे तो इस शहर मे भगवान के भक्त हनुमान के कई प्राचीन मंदिर है, जहां काफी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए जाते हैं। इसमें अलीगंज का नया हनुमान मंदिर , पुराना हनुमान मंदिर, छाछी कुंआ हनुमान मंदिर, अमीनाबाद का श्रीमहावीर जी मंदिर, हनुमान सेुत, लेटे हुए हनुमान जी सहित कई प्रमुख मंदिर है, सबकी अपनी-अपनी मान्यता और प्रतिष्ठा भी है। साथ ही सबकी ऐतिहासिक व पौराणिक कथाएं भी जनमानस में प्रचलित है, लेकिन मेला लगने की परम्परा अलीगंज के नए हनुमान से ही शुरू हुई थी।
अलीगंज के नए हनुमान मंदिर में जेठ माह के बड़े मंगलों पर हजारो-लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए जाते है। यहां पर मंदिर से कपूरथला चौराहे तक परम्परागत मेला लगता है। मेले में जहां एक ओर लोहे, लकड़ी, चीनी-मिट्टी व प्लास्टिक के समान मिलते हैं, वहीं झूले व खेल-तमाशे के तम्बू भी लगते हैं।