अध्यापक के बेटे कुशाग्र ने हाईस्कूल में पाया दूसरा स्थान, बनना चहता है चिकित्सक
कानपुर देहात के आर्यभट्ट इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले कुशाग्र पांडेय की सफलता पर परिवार में खुशी
कानपुर देहात, 25 अप्रैल । माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) के हाईस्कूल और इंटर के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सफल छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। सफल छात्रों में एक नाम कुशाग्र पांडेय का भी है। उन्होंने प्रदेश में हाईस्कूल की परीक्षा में 97.83 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त कर कानपुर देहात जनपद का नाम रोशन किया है।
आर्यभट्ट इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र कुशाग्र ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत करते हुए बताया कि परीक्षाओं के दौरान छह से आठ घंटे तैयारी की। पढ़ाई में प्रश्नों को रटने से बचे। एक निश्चित समय में पेपर तैयार कर उसे हल करें और तैयारी करने से सफलता जरुर मिलती है। कुशाग्र ने बताया कि मेरे पिता एक अध्यापक हैं और मैं उनसे पेपर की तैयारी को लेकर मंत्र लेता रहता हूं। स्कूल के शिक्षकों और पिता का गुरु मंत्र सफलता का कारण बना। छात्र ने बताया कि वह आगे चल कर मेडिकल की तैयारी कर चिकित्सक बनना चाहते हैं।
कुशाग्र के प्रदेश में टॉप करने पर उनके परिवार, रिश्तेदार और शुभचिंतकों समेत इलाकाई लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। मंगलपुर में रहने वाले कुशाग्र के पिता राजेश पांडेय प्राइवेट स्कूल में अध्यापक हैं। उनके दो लड़के और दो लड़कियां हैं। कुशाग्र उनका तीसरे नम्बर का बेटा है, जिसने इस बार हाईस्कूल की परीक्षा दी थी और उसमें प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उधर, कुशाग्र के टॉप होने की जानकारी पर आर्यभट्ट इंटर कॉलेज के प्रबंधक, प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों ने उसे बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी किया गया है। इस रिजल्ट में हाईस्कूल में 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुई हैं। वहीं इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुई हैं।