यूपी बोर्ड : विद्या भारती के विद्यालयों ने लहराया परचम

यूपी बोर्ड : विद्या भारती के विद्यालयों ने लहराया परचम

यूपी बोर्ड : विद्या भारती के विद्यालयों ने लहराया परचम

प्रयागराज, 25 अप्रैल । यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम दिया है।

ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में हाईस्कूल की परीक्षा में विद्यालय के छात्रों ने अपनी मेधा का डंका बजाते हुए अभूतपूर्व परिणाम दिया है। गत वर्षों की भांति सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार के अनुसार विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में यश त्रिपाठी ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान तथा विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार पीयूष मिश्र, दीपक सिंह एवं आयुष कुमार ने 95.33 अंक पाकर जिले में नौवां एवं विद्यालय में दूसरा तथा श्रेयांश तिवारी एवं संस्कार श्रीवास्तव 94.50 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार इंटर में नितिन तिवारी 96.20 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में सातवां स्थान एवं विद्यालय में प्रथम, आयुष मिश्र ने 95.80 प्रतिशत पाकर प्रदेश में नौवां व विद्यालय में द्वितीय तथा ओम सिंह 93.40 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापकों ने छात्रों को बधाई दी।



इसी प्रकार राजापुर स्थित रानी रेवती देवी इंटर कालेज में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय, गंगापुरी रसूलाबाद स्थित ज्वाला देवी इंटर कालेज में युगल किशोर मिश्र तथा नैनी स्थित माधव ज्ञान केंद्र इंटर कालेज में डॉ विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि उनके विद्यालयों में शत-प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे। सभी प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों ने समस्त छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।