माघ मेला को महाकुम्भ 2025 के रिहर्सल के रूप में लें : नगर विकास मंत्री

नगर विकास मंत्री ने स्नान पर्वों के व्यवस्थाओं एवं तैयारियों की समीक्षा की

माघ मेला को महाकुम्भ 2025 के रिहर्सल के रूप में लें : नगर विकास मंत्री

प्रयागराज, 05 जनवरी । नगर विकास एवं शहरी समग्र विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने गुरुवार को मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में स्नान पर्वों हेतु की गयी तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी की इच्छा के अनुरूप माघ मेले को सकुशल, सुरक्षित एवं स्वच्छ ढंग से सम्पन्न करायें। माघ मेला को महाकुम्भ 2025 के रिहर्सल के रूप में लें।

उन्होंने माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था निरंतर बनाये रखने के निर्देश दिए। कहा कि घाटों पर विशेष व्यवस्थायें सुनिश्चित रहे, जिससे स्नानार्थिंयों को स्नान करने में कोई असुविधा न होने पाये। गहरे पानी में बैरिकेटिंग के साथ-साथ गोताखोरों एवं जल पुलिस की भी पर्याप्त मात्रा में तैनाती सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा। उन्होंने मेला क्षेत्र में एलईडी के माध्यम से मेले के बारे में, स्वच्छता के बारे में तथा सरकार की योजनाओं के बारे में निरंतर जानकारी दिए जाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा। ठण्ड के दृष्टिगत पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाये जाने तथा श्रद्धालुओं के लिए बनाये गये पण्डालों में पुआल बिछाये जाने की व्यवस्था के साथ-साथ प्रकाश, पानी की भी व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया।



बैठक के उपरांत ए.के शर्मा ने मेला क्षेत्र एवं स्नान घाटों का निरीक्षण भी किया तथा वहां पर की गयी तैयारियों का जायजा लिया। संगम क्षेत्र पहुंचकर वॉच टॉवर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्नान घाटों सहित पूरे मेला क्षेत्र में की गयी साफ-सफाई की व्यवस्था पर अति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसको आगे भी इसी तरह से बनाये रखने के निर्देश दिए। मंत्री ने वहां पर सफाई कर्मी सुरेश कुमार, दीनदयाल तथा राजा से बातचीत की तथा सफाई कर्मिंयों के कार्यों की प्रशंसा की। वीआईपी घाट का निरीक्षण किया तथा बोट से संगम पहुंचकर मां त्रिवेणी की पूजा-अर्चना की तथा माघ मेले के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मेलाधिकारी अरविंद सिंह चौहान, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।