यूक्रेन से अपनों के बीच प्रयागराज पहुंची यशस्वी

देश वापसी में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया

यूक्रेन से अपनों के बीच प्रयागराज पहुंची यशस्वी

प्रयागराज, 02 मार्च । ऑपरेशन गंगा की बदौलत यूक्रेन के इवानो फ्रांशिक यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की प्रथम वर्ष की छात्रा यशस्वी श्रीवास्तव भी बमरौली में अपनों के बीच पहुंची। यशस्वी ने देश वापसी में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी तथा कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को धन्यवाद दिया।

यशस्वी ने कहा, भारत सरकार ने जिस तरह से यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने का सराहनीय कदम उठाया, वह मेरे जीवन का सबसे अहम दिन है। आज अपने घर प्रयागराज पहुंच गयी हूं। उसने कहा, वह पल कभी भूल नहीं पाऊंगी। पाकिस्तान सहित अन्य देश की सरकारें कोई सहायता नहीं कर रही हैं।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यशस्वी के सुरक्षित घर वापसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी का आभार जताया है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यशस्वी के पिता नावेंद्र श्रीवास्तव से बात की और बेटी के सकुशल देश वापसी पर स्वागत किया। सिद्धार्थ नाथ सिंह की अनुपस्थिति के कारण उनके प्रतिनिधि रामजी शुक्ला, विनोद श्रीवास्तव ने यशस्वी श्रीवास्तव के घर जाकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता दिया एवं पूरे परिवार को बधाई दी।

यशस्वी की माता शोभा और पिता नावेंद्र श्रीवास्तव, बड़े भाई प्रसून, बहन स्तुति की खुशियों के साथ बधाईयों का तांता लगा रहा।