लोक सेवा आयोग ने वेबसाइट पर जारी की उत्तर कुंजी

लोक सेवा आयोग ने वेबसाइट पर जारी की उत्तर कुंजी

लोक सेवा आयोग ने वेबसाइट पर जारी की उत्तर कुंजी

प्रयागराज, 02 मार्च । लोक सेवा आयोग, उप्र के निर्णय के अनुपालन में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) परीक्षा 2019 एवं 2020 की प्रारम्भिक परीक्षा की अंतिम उत्तरकुंजी आज बुधवार को जारी की है। जो 12 मार्च तक अभ्यर्थियों के अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगी।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविन्द कुमार मिश्र ने बताया है कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) (प्रा.) परीक्षा 2019 जो 15 दिसम्बर, 2019 को तथा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) (प्रा.) परीक्षा 2020 जो 11 अक्टूबर, 2020 को प्रदेश के 19 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न कराई गयी थी, उसका परिणाम घोषित कर दिया गया है।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया है कि प्रारम्भिक परीक्षा की अन्तिम उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट ‘‘यूपीपीएससी.यूपी.एनआईसी.इन’’ पर आज बुधवार से 12 मार्च तक अभ्यर्थियों के अवलोकनार्थ उपलब्ध है। इस सम्बन्ध में सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अंतर्गत पृथक से आवेदन प्रस्तुत न किये जायें।