विजय दिवस पर छात्रों ने किया मंचन, याद किये गये आजादी के नायक

विजय दिवस पर छात्रों ने किया मंचन, याद किये गये आजादी के नायक

विजय दिवस पर छात्रों ने किया मंचन, याद किये गये आजादी के नायक

कानपुर, 16 दिसम्बर । आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव की श्रंखला के अन्तर्गत प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का स्मरणोत्सव (विजय दिवस) का आयोजन नानाराव पार्क बिठूर में जिला प्रशासन एवं संस्कृति विभाग के द्वारा मण्डलायुक्त डा0 राजशेखर एवं जिलाधिकारी विशाख जी0 अय्यर की उपस्थिति में आयोजित किया गया। मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने नानाराव पार्क में स्थित नानाराव पेशवा की मूर्ति को नमन किया। इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा वेशभूषा प्रर्दशन कार्यक्रम में 1857 के नायकों तात्याटोपे, नाना साहब, रानी लक्ष्मीबाई एवं अजीमुल्ला खां आदि की वेशभूषा में रानी लक्ष्मीबाई चौक से नानाराव पार्क बिठूर तक 75 बच्चों द्वारा पदयात्रा आयोजित की गयी।

इस अवसर पर 750 विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा भारत देश के विभिन्न प्रदेशों उ0प्र0, हरियाणा, कर्नाटक, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, हिमांचल, जम्मू कश्मीर आदि के परिधान के साथ वन्देमातरम् का भारती वेशभूषा में समवेत गायन किया गया तथा ओमकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन, आर्य कन्या इण्टर कालेज एवं अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का स्मरणोत्सव (विजय दिवस) कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आये 75 आल्हा गायक कालाकारों द्वारा देशभक्ति पूर्ण आल्हा गायन के अन्तर्गत चन्द्रशेखर आजाद जी के जीवन परिचय पर आधारित आल्हा, रानी लक्ष्मीबाई युद्व गाथा आदि के आल्हा गायन की प्रस्तुति की गयी।

सायंकाल कार्यक्रम के अन्तर्गत शहीद स्मारक पर दीपांजलि एवं पुलिस बैण्ड पर राष्ट्रधुन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वीर शहीदों को याद करते हुये 500 से अधिक दीपदान उनकी स्मृति में किया गया। इसके उपरान्त सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के अन्तर्गत कथक नृत्य नाटिका “मणिकर्णिका” का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत रानी लक्ष्मीबाई जी के जीवन पर आधारित नाटक की उत्कृष्ट एवं मनमोहक प्रस्तुति की गयी। इसी क्रम में एक शाम-वीर शहीदों के नाम कार्यक्रम में सुश्री समरजीत रंधावा के कार्यक्रम द्वारा वीर शहीदो के गीत संगीत की प्रस्तुति की गयी।

आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर उ0प्र0 राजकीय अभिलेखागार लखनऊ की राष्ट्रीय आन्दोलन पर आधारित प्रर्दशनी तथा उ0प्र0 ललित कला अकादमी लखनऊ के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता एवं जिला प्रशासन के सहयोग से रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कार के अन्तर्गत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नितिन गुप्ता, द्वितीय स्थान हर्ष उत्तम, तृतीय स्थान प्रतिष्ठा एवं सान्तवना पुरस्कार मृदुला को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अतुल कुमार, जिला विकास अधिकारी जी0पी0 गौतम, सहायक निदेशक संस्कृति विभाग रेनू रंग भारती सहित परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहें।