भारत हमेशा मित्र के तौर पर बांग्लादेश को देता है सर्वोच्च प्राथमिकता : रामनाथ कोविंद

भारत हमेशा मित्र के तौर पर बांग्लादेश को देता है सर्वोच्च प्राथमिकता : रामनाथ कोविंद

भारत हमेशा मित्र के तौर पर बांग्लादेश को देता है सर्वोच्च प्राथमिकता : रामनाथ कोविंद

नई दिल्ली, 16 दिसंबर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को कहा कि भारत हमेशा एक मित्र के तौर पर बांग्लादेश को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और इस मित्रता को अपनी पूर्ण क्षमता तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करने को प्रतिबद्ध है।

राष्ट्रपति कोविंद आज बांग्लादेश की संसद में आयोजित विजय दिवस और ‘मुजीब बोरशो’ समारोह में शामिल हुए। भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी ने आज ही के दिन 50 वर्ष पूर्व सन् 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश को आजाद करवाया था।



इस अवसर पर ढाका में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले 50 वर्षों के दौरान दोनों देशों ने असाधारण चुनौतियों का सामना किया है और उनसे पार पाया है। इसने दोनों देशों के नागरिकों के बीच मैत्री का निर्माण किया है। अब समय आ गया है कि इससे और प्रगाढ़ बनाया जाए।



राष्ट्रपति ने कहा कि बांग्लादेश की मुक्ति की इस ऐतिहासिक 50वीं वर्षगांठ पर वे भारत के 1.3 अरब आप ही के भाइयों और बहनों की ओर से इस उत्सव की बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी पीढ़ी के लाखों भारतीयों की ही तरह वे भी एक दमनकारी शासन पर बांग्लादेश की जीत से उत्साहित थे और बांग्लादेश के लोगों के विश्वास और साहस से बहुत प्रेरित थे।



उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना बंगबंधु के सपने को साकार करने के लिए दृढ़ विश्वास से प्रेरित होकर कार्य कर रही हैं। बंगबंधु के आदर्शों को प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व द्वारा निर्देशित बांग्लादेश के मेहनती और उद्यमी लोगों द्वारा महसूस किया जा रहा है।



इस अवसर पर बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम अब्दुल हामिद ने कहा कि सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाते हुए देशभक्ति और मेहनत से अर्जित स्वतंत्रता को सार्थक बनाने और जन-जन तक विकास कार्यों का लाभ पहुंचाने की दिशा में प्रयास करना चाहिए।



उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद, बेटी स्वाती कोविंद और एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ बांग्लादेश की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।



आज आयोजित कार्यक्रम में बंगबंधु की छोटी बेटी शेख रेहाना, जातीय संघ के अध्यक्ष डॉ. शिरीन शर्मिन चौधरी, मुक्ति संग्राम मामलों के मंत्री एकेएम मोजम्मेल हक और राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति के मुख्य समन्वयक डॉ. कमल अब्दुल नसेर चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



इससे पूर्व, राष्ट्रपति कोविंद ने ढाका में ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में विजय दिवस परेड में भाग लिया। राष्ट्रीय परेड ग्राउंड में आयोजित परेड समारोह में बांग्लादेश के राष्ट्रपति हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ-साथ मंत्रिपरिषद के सदस्य, राजनयिक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



परेड में बांग्लादेशी सेना, नौसेना, वायुसेना, पुलिस, तटरक्षक बल, अर्धसैनिक सीमा रक्षक बांग्लादेश (बीजीबी) और बांग्लादेश राष्ट्रीय कैडेट कोर ने भाग लिया। इसके अलावा 51वें विजय दिवस में भारतीय सशस्त्र बलों के कुल 122 जवानों सहित विदेशों के सशस्त्र बलों के जवानों ने भी परेड में भाग लिया।



राष्ट्रपति कोविंद ने बुधवार को बांग्लादेश के राष्ट्रपति हामिद के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। दोनों नेताओं ने कनेक्टिविटी और व्यापार, कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग और विकास साझेदारी सहित दोनों देशों के हित के व्यापक मुद्दों पर चर्चा की।



राष्ट्रपति कोविंद ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति हामिद को 1971-युग के एमआईजी-21 विमान की प्रतिकृति भेंट की। भारत द्वारा बांग्लादेश को उपहार में दिए गए उसी मॉडल का एक विमान बांग्लादेश राष्ट्रीय संग्रहालय में स्थापित किया गया है। राष्ट्रपति बुधवार रात्रि को राष्ट्रपति हामिद द्वारा उनके सम्मान में आयोजित एक भोज में शामिल हुए। राष्ट्रपति इस अवसर पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हिस्सा बने।