प्रयागराज : सीबीएसई के दसवीं की परीक्षा में छात्रों ने लहराया परचम

एसएमसी घूरपुर के छात्र रहे अव्वल, गंगा गुरूकुलम का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

प्रयागराज : सीबीएसई के दसवीं की परीक्षा में छात्रों ने लहराया परचम

प्रयागराज, 03 अगस्त। सीबीएसई बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में एसएमसी स्कूल घूरपुर के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। वहीं, गंगा गुरूकुलम का परिणाम शत प्रतिशत रहा।



विद्यालय की छात्रा जेनया केशरवानी ने 96.33 प्रतिशत हासिल कर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। सानवी जायसवाल 95.5 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर एवं निमिशा शर्मा 94.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। श्रेया केसरी 93.16 प्रतिशत, आशुतोष केसरवानी और अदिति जायसवाल संयुक्त रूप से 92.83 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय की अध्यक्ष मीता अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य आशीष रंजन ने विद्यालय की तरफ से छात्र-छात्राओं एवं समस्त अध्यापकों को बधाई दी है।



इसी क्रम में फाफामऊ स्थित गंगागुरूकुलम के विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की टॉपर शिखर शर्मा ने 98.8 प्रतिशत अंक अर्जित किया। विद्यालय में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रफुल्ल कुमार शुक्ला दूसरे स्थान पर तथा 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सृजन अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय में नामांकित 191 छात्रों में से 46 छात्रों के अंक 90 प्रतिशत से अधिक रहे। विद्यालय की सचिव प्रो. कृष्णा गुप्ता एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना डे सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।