प्रयागराज: एनसीआर के माल लदान में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज
एनसीआर के माल लदान में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज
प्रयागराज, 03 अगस्त । उत्तर मध्य रेलवे के माल लदान में जुलाई 2020 की तुलना में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। महाप्रबंधक ने कहा कि इसे और आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने बताया कि अप्रैल से जुलाई 2020 की अवधि में 4.62 मिलियन टन के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2021-22 में समान अवधि में लोडिंग 5.8 मिलियन टन रही, जो 24.89 प्रतिशत की वृद्धि है। दूसरी ओर, चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में उमरे द्वारा अर्जित राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि में रु 495.24 करोड़ की तुलना में लगभग 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रु. 579.02 करोड़ हो गया।
जुलाई माह में जिन प्रमुख मदों की लदान में वृद्धि हुई है उनमें सीमेंट, उर्वरक, गिट्टी, खाद्यान्न और डीओसी आदि प्रमुख हैं। हाल ही में उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आईसीडी दादरी से सीमेंट का लदान भी प्रारम्भ किया गया है।
सीपीआरओ ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के शीर्ष अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक में महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने लोडिंग प्रदर्शन पर चर्चा के दौरान कहा कि उत्तर मध्य रेलवे में इस प्रदर्शन से अधिक करने क्षमता है और इस क्षमता का दोहन किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों के लोडिंग प्रदर्शन का विश्लेषण किया जाना चाहिए और इस प्रकार प्राप्त मासिक औसत आंकड़ों से आगे बढ़ने के हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए।