प्रयागराज: रानी रेवती देवी में बालिकाओं को यौन शोषण पर किया गया जागरूक
रानी रेवती देवी में बालिकाओं को यौन शोषण पर किया गया जागरूक
प्रयागराज, 03 अगस्त । रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय के निर्देशन में गूगल मीट, फेसबुक लाइव एवं यूट्यूब के माध्यम से लायंस क्लब अशोका के संयुक्त तत्वावधान में “बालिकाओं के लिए कानूनी संरक्षण एवं यौन शोषण रोकने हेतु कानून“ वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं को यौन शोषण के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं प्रसिद्ध नेत्र सर्जन लायन डॉ आरकेएस चौहान एवं प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह देशवाल वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट, इलाहाबाद ने कक्षा 06 से 12 तक की छात्राओं को यौन शोषण से होने वाली समस्याओं का निदान तथा कानूनी समाधान बताते हुए कहा कि इसमें सूचना देने पर अथवा 1090 नंबर पर फोन करने पर तुरंत कार्रवाई होती है।
बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है और कानून द्वारा पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाती है। किसी भी तरह का शारीरिक शोषण, पीछा करना, अश्लील हरकत करना यह सभी कृत्य कानून द्वारा सिद्ध हो जाने पर 7 वर्ष तक की सजा दी जा सकती है। साथ ही साथ उसके साथ हुए शोषण और अपमान के लिए मुआवजा भी दिया जाता है। वेबीनार से जुड़ी छात्राओं ने अपनी जिज्ञासा की शांति के लिए उनसे कई प्रश्न भी किए जिसका उन्होंने उत्तर दिया।
कार्यक्रम संयोजक एवं संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने बताया कि लायंस क्लब अशोका के चार्टर अध्यक्ष धीरेंद्र शंकर मिश्रा ने वेबीनार की पृष्ठभूमि तथा अध्यक्ष माला मिश्रा ने प्रस्ताविकी रखी। प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापन करते हुए वेबीनार से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा लायन माधुरी सिंह, लायन डॉ सुधा सिंह, लायन मुकुल श्रीवास्तव प्रमुख रहे। वेबीनार में समस्त छात्राओं को जोड़ने में सह संयोजिका ऋचा गोस्वामी का योगदान सराहनीय रहा। संचालन आचार्य दिनेश शुक्ला ने किया।