छात्र की हत्या मामले में थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज सस्पेंड
छात्र की हत्या मामले में थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज सस्पेंड
प्रयागराज, 29 अगस्त। यमुनापार के खीरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते सोमवार की शाम पुरादलू गांव निवासी छात्र सत्यम शर्मा (16) की पीट-पीटकर हत्या के मामले में 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी खीरी और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। परिजनों ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग की है।
बता दें कि, सोमवार को छात्र की हत्या के बाद पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा समेत कई बड़े अफसर मौके पहुंचे। कमिश्नर ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। सत्यम परमानंद इंटर कॉलेज में पढ़ता था। उसके चाचा की बेटी भी इसी स्कूल में पढ़ती है। बहन ने बताया कि सोमवार को स्कूल बंद होने पर हम दोनों घर जा रहे थे। जैसी ही तुर्कपुरवा मोहल्ले में पहुंचे कि तभी इसी गांव के और हमारे स्कूल में पढ़ने वाले गैर-समुदाय के छात्रों ने हमारा हाथ पकड़ लिया। हमें खींचने का प्रयास करने लगे। छात्रा ने बताया कि मैं चिल्लाई तो भाई सत्यम मनचलों से भिड़ गया। इसके बाद सत्यम पर सभी हमलावर हो गए। उसे तब तक मारा जब तक वह जमीन पर गिर नहीं गया। वह लहूलुहान हो गया था। मैं चिल्लाती रही, पर कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।
छात्र की हत्या के बाद गांव में काफी बवाल और हंगामा हुआ। परिजनों की तहरीर पर दो नामजद समेत 5 पर केस दर्ज हुआ। परिजनों और स्थानीय लोगों ने जाम लगाया था। कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम खुलवाया गया था। सोमवार देर रात तक प्रदर्शन के बाद मंगलवार को फिर भीड़ उग्र हो गई। मामले के सांप्रदायिक रंग लेते देख कई थानों की पुलिस और पीएसी मौके पर बुला ली गई है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सभी आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और डीएम संजय खत्री आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया।
आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिन युवकों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की वो प्रधान के घर से ही ताल्लुक रखते हैं। मामला समुदाय विशेष का होने के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। परिजनों का आरोप है कि इससे पहले भी छात्रों ने स्कूल में बेटी के साथ छेड़खानी की थी, जिसका उन्होंने प्रबंधक से विरोध दर्ज कराया था और शिकायत की थी। इस पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की और न ही इसकी शिकायत पुलिस से की। इससे मनचलों का मन बढ़ गया और सत्यम की हत्या कर दी गई। परमानंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोज पांडेय का कहना है, शिकायत पर उन्होंने युवकों को बुलाकर समझाया था।