प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात में वक्तव्य एवं सूत्र युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : केसरी देवी पटेल
प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात में वक्तव्य एवं सूत्र युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : केसरी देवी पटेल
प्रयागराज, 29 अगस्त । किसी भी देश एवं राष्ट्र की वैश्विक पहचान लिए राष्ट्र का युवा ही सबसे जिम्मेदार होता है। युवा मन जो अपने मन में ठान लेता है, वह करके ही छोड़ता है। देश का युवा सकारात्मकता की ओर सोचे और बढ़े। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मन की बात में दिए गए वक्तव्य एवं सूत्र युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
उक्त बातें फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने फूलपुर विधानसभा के अंतर्गत छीबईया मुरादपुर में कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम देखने के उपरांत बूथ सत्यापन कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। सांसद ने पार्टी द्वारा बूथ सत्यापन कार्यक्रम में उपस्थित हो कार्यकर्ताओं के साथ 04 बूथ समिति और पन्ना प्रमुख गठन एवं सत्यापन किया और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यही कार्यकर्ता नींव के पत्थर और विजय का आधार स्तम्भ है।
तत्पश्चात जमुनीपुर कोटवा में भाजपा कार्यकर्ता पंडित अनूप कुमार त्रिपाठी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर परिवार को सांत्वना दी और भाजपा कार्यकर्ता लक्ष्मी शंकर स्वर्णकार के आवास पहुंचकर उनकी माता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। उक्त अवसर पर गंगापार जिलाध्यक्ष अश्वनी द्विवेदी, अमरनाथ तिवारी, आत्माधर दुबे, ब्लाक प्रमुख अरुणेंद्र यादव डब्बू, ईश्वर चंद साहू, रतन राज पटेल, उर्मिला पटेल, मीडिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव, विजय पटेल, चंद्रिका पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।