सोनभद्र : तालाब में मिला लापता युवक का शव

सोनभद्र : तालाब में मिला लापता युवक का शव

सोनभद्र : तालाब में मिला लापता युवक का शव

सोनभद्र, 22 दिसम्बर (हि.स.)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब तीन दिन से लापता युवक का शव तालाब में उतराता हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने रविवार को बताया कि 19 दिसंबर को बसौली गांव निवासी शंभू सिंह ने लिखित तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि उसका छोटा भाई रिंकू प्रजापति (24) अपने दो दोस्तों के साथ मछली पकड़ने के लिए घर के पास बघुआरी तालाब पर गया था। उसके बाद शाम को वह गांव के ही रामवृक्ष बैगा के साथ उरमौरा गया, जहां से देशी शराब लेकर आया और गांव वापस आकर कुछ लोगों के साथ बैठकर शराब पी। शराब पीने के दौरान उनमें विवाद हो गया और तब से उसका भाई लापता है। पुलिस ने इस मामले में ग्रामीणों के साथ मिलकर तलाश करने का प्रयास किया। उसका पता नहीं चल सका। रविवार की सुबह कुछ लोगों ने बघुआरी गांव के तालाब में एक शव देखा। घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव का शिनाख्त कराया। शव लापता रिंकू प्रजापति का था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।