समाधान दिवस : निस्तारण में लापरवाही पर बिफरे एएसपी
समाधान दिवस : निस्तारण में लापरवाही पर बिफरे एएसपी
प्रतापगढ़, 08 जनवरी । जनपद के लालगंज कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस में बारिश के बीच पांच शिकायतें आयी। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने शिकायतों की सुनवाई की।
समाधान दिवस में कोतवाली के जेंवई पूरे विश्राम निवासी ननकू वर्मा ने दिये गये शिकायती पत्र में कहा कि गांव के एक अतिक्रमणी ने उसकी चाय पान की दुकान को हटाकर ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। इस पर एएसपी ने थानाध्यक्ष तथा क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक को जांच के निर्देश दिये हैं। वहीं अजगरा निवासी हरिकेश सिंह आदि ने दिये शिकायती पत्र मे कहा है कि गांव के एक आरोपी ने भूमि संरक्षण विभाग द्वारा बनाई गई सरकारी नाली की ईंट उखाड़कर अतिक्रमण कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है, इस पर एएसपी मातहतों पर बिफर पड़े।
एएसपी ने कोतवाल को मौके पर पहुंचकर समस्या के समाधान कराए जाने के निर्देश दिये। इसके अलावा आयी शिकायतों में ज्यादातर मामले भी जमीनी विवाद से जुड़े नजर आये। अपर पुलिस अधीक्षक रोहित ने मातहतों को समाधान दिवस की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही को लेकर फटकार भी लगाई।
समाधान दिवस के बाद एएसपी ने कोतवाली में मातहतों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था के बाबत तैयारियों की भी कड़ी समीक्षा की। एएसपी ने गांवों में हिस्ट्रीसीटरों की गतिविधियों तथा चुनावों में शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों को सूचीबद्ध किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कोतवाली क्षेत्र के चौकीदारों के साथ बैठक कर गांवों में होने वाली गतिविधियों की रोज थानाध्यक्ष को रिपोर्ट दिये जाने के निर्देश भी दिये। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने एएसपी को वांछित सूचनायें दी।