छात्रसंघ को बंद कर छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास : प्रमोद तिवारी
छात्रसंघ को बंद कर छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास : प्रमोद तिवारी
प्रयागराज, 08 जनवरी। छात्रसंघ का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। राजनीति की इस नर्सरी ने देश को कई बड़े नेता दिए। ऐसे छात्रसंघ को बंद कर छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जो स्वच्छ लोकतंत्र के लिए घातक है।
उक्त विचार सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रमोद तिवारी ने शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान परिषद में आयोजित छात्र पंचायत में छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर शिक्षा का भगवाकरण करने की तुच्छ राजनीति करते हुए इतिहास को बदला जा रहा है। जिसका जवाब छात्र यूपी चुनाव में देंगे।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि छात्रों के हित में संगठन अनवरत सड़क पर संघर्षरत है। छात्र पंचायत में जुटे नेताओं ने एक स्वर में कहा कि सरकार शिक्षा का राजनीतिककरण करने पर उतारू है। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
छात्र पंचायत की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने और संचालन जितेश मिश्रा ने किया। इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदीप मिश्रा अंशुमन, राघवेन्द्र सिंह, विकास तिवारी, अक्षय यादव, अजय पाण्डेय, पृथ्वीप्रकाश सिंह, चंद्रशेखर, अमित द्विवेदी, कोमलाक्षय गिरी आदि मौजूद रहे।