प्रतापगढ़ में 14 नवम्बर को अन्नपूर्णा देवी यात्रा का होगा भव्य स्वागत
प्रतापगढ़ में 14 नवम्बर को अन्नपूर्णा देवी यात्रा का होगा भव्य स्वागत
प्रतापगढ़, 13 नवम्बर । माता अन्नपूर्णा देवी पुनर्स्थापना यात्रा 14 नवम्बर यानि की रविवार को जिले में पहुंच रही है।जिसका जगह-जगह भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा ने बताया कि 100 वर्ष बाद अपने धाम लौट रही देवी अन्नपूर्णा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों और करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से यह सम्भव हुआ है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि यात्रा 14 नवम्बर को दोपहर दो बजे कोहंडौर बाजार पहुंचेगी। जहां पर यात्रा की अगवानी करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके उपरांत गोड़े, चिलबिला बाजार, सदर बाजार, चौक घंटाघर, भाजपा जिला कार्यालय के सामने लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। यात्रा तुलसी सदन हादीहाल पहुंचेगी, जहां जनसभा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश पर पर्यटन संस्कृति धर्मार्थ कार्य प्रोटोकॉल स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी होंगे।
जनसभा के उपरांत यात्रा का सीताराम धाम मंदिर, भुपियामऊ चौराहा, पृथ्वी गंज बाजार, राजापुर बाजार,बभनमई विधायक कार्यालय, रानीगंज पावर हाउस, रानीगंज बाजार, चिरकुटी मोड़, रामपुर बाजार,फतनपुर बाजार, सुवंसा बाजार, शिवगढा में भी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं व आमजन लोगो द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।