पांच लोगों की हत्या की खबर पाकर प्रयागराज पहुंचे शिवपाल यादव

पांच लोगों की हत्या की खबर पाकर प्रयागराज पहुंचे शिवपाल यादव

पांच लोगों की हत्या की खबर पाकर प्रयागराज पहुंचे शिवपाल यादव

प्रयागराज, 23 अप्रैल । जनपद में हुई एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव प्रयागराज पहुंचे। पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए उन्होंने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग राज्य सरकार से की।

थरवई के खेवराजपुर निवासी राजकुमार यादव (55) चार भाई थे। उसके तीन भाइयों का परिवार पैतृक आवास वजीरपुर गांव में रहता है। जबकि राजकुमार अपने परिवार के साथ गांव के बाहर अपने हिस्से की जमीन में घर बनाकर रहता था। राजकुमार का बेटा सुनील उर्फ मुलायम यादव परिवार का भरण-पोषण करने के लिए प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास पान की दुकान चलाता है। वह प्रतिदिन घर नहीं आता था। घर पर राजकुमार और उसकी पत्नी कुसुम देवी (55) और उसकी 22 वर्षीय बेटी, बहू सविता (25), पौत्री साक्षी (05) और मीनाक्षी (02) के साथ घर पर रहते थे।

परिजनों की मानें तो शनिवार की सुबह राजकुमार के घर से धुएं का गुब्बार निकलता देख लोगों ने शोर मचाया। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने जब घर के अंदर प्रवेश किया तो परिवार के सभी लोगों का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शवों को पोस्टमार्टम भेजा।







घटना की जानकारी पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के विधायक विजय यादव भी पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले। एसएसपी अजय कुमार पाण्डेय कहना है कि एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके, तत्काल संदिग्धों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। वारदात की वजह को लेकर विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। देर शाम पांचों शवों का पोस्टमार्टम एक महिला डॉक्टर समेत डाक्टरों की टीम ने कड़ी सुरक्षा के बीच वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया गया। दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए सभी महिला मृतकों की विजाइना स्लाइड तैयार किया गया है। पांच लोगों की हत्या की वजह से भारी आक्रोश को देखते ही घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।