मुख्यमंत्री योगी से मिले शिवपाल यादव, भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज

मुख्यमंत्री योगी से मिले शिवपाल यादव, भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज

मुख्यमंत्री योगी से मिले शिवपाल यादव, भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज

लखनऊ, 30 मार्च। समाजवादी पार्टी में सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच रिश्ते एक बार फिर खराब होते दिख रहे हैं। बदलते घटना चक्र के बीच शिवपाल यादव ने बुधवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके बाद राजधानी के सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार गरम हो गया है।

हालांकि शिवपाल सिंह यादव से जुड़े लोग मुख्यमंत्री योगी के साथ हुई उनकी मुलाकात का मात्र शिष्टाचार भेंट बताया है, लेकिन चर्चाओं के बीच इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि भतीजे अखिलेश से नाराज शिवपाल अब भाजपा में जा सकते हैं। इस अटकल को उस समय और बल मिला जब शिवपाल की मुलाकात के तुरंत बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी योगी से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंच गये।

दरअसल सपा विधायकों की बैठक में स्वयं को न बुलाये जाने से शिवपाल यादव सपा मुखिया अखिलेश से नाराज चल रहे हैं। शायद इसीलिए जब सपा गठबंधन की बैठक में उन्हें बुलाया गया तो वह उसमें शामिल नहीं हुए। इसी बीच मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर आज उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।