आतंकियों के मददगारों को सात दिन की कस्टडी रिमांड
आतंकियों के मददगारों को सात दिन की कस्टडी रिमांड
16 जुलाई । अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल से जुड़े आतंकी मिनहाज और मशीरुद्दीन के तीन मददगारों को कोर्ट ने आज से सात दिन की कस्टडी रिमांड में पर भेज दिया है। बुधवार को इनकी गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को इन्हें एटीएस की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था।
एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक, 11 जुलाई को अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल से जुड़े आतंकी मिनहाज और मशीरुद्दीन को गिरफ्तार किया था। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली थी। ये लोग 15 अगस्त को बड़े धमाके की योजना में थे। इनकी नजर में भीड़भाड़ वाले इलाके और मन्दिर थे। एटीएस ने इन्हें गिरफ्तार करने के बाद उनकी निशानदेही पर लखनऊ के अलग-अलग स्थानों से तीन मददगार मो. मुस्तकीम, मो. मुईद और शकील को बुद्धा पार्क से पकड़ा। जबकि शकील की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने पत्रकारों से हाथापायी की थीं।
इस संबंध में एडीजी लॉ एण्ड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया था कि मुस्तकीम को इस पूरे षडयंत्र की जानकारी थी और इसने पूरे षडयंत्र में मिनहाज और मशीरुद्दीन की सक्रीय सहायता की थी। मुईद ने मुस्तकीम की मदद से मिनहाज को हथियार उपलब्ध कराये थे जबकि शकील असलहों के प्रबंध कराने में भूमिका निभाई थी।
उन्होंने बताया कि आतंकियों के मददगारों से पूछताछ के लिए यूपी एटीएस को आज से सात दिन की कस्टडी रिमांड मिल गयी हैं। इस अवधि में एटीएस और अन्य जांच टीम इनसे विस्तृत पूछताछ करेगी।