इविवि में छात्राओं के लिए सात दिवसीय विशेष योग शिविर शुरू

इविवि में छात्राओं के लिए सात दिवसीय विशेष योग शिविर शुरू

इविवि में छात्राओं के लिए सात दिवसीय विशेष योग शिविर शुरू

प्रयागराज, 08 जून। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं प्रियदर्शनी छात्रावास के तत्वावधान में छात्राओं को योग के प्रशिक्षण के लिए छात्रावास परिसर में विशेष योग शिविर का उद्घाटन बुधवार को हुआ।



प्रशिक्षक योगाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा ने प्रशिक्षण देते हुए योग को शारीरिक व मानसिक विकारों को दूर करने वाला और शारीरिक मानसिक क्षमता बढ़ाने वाला बताया। वहीं, कार्यक्रम की संयोजिका छात्रावास की अधीक्षिका डॉ. सुरभि त्रिपाठी ने योग को छात्राओं के लिए जरूरी और करणीय बताया।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ.राजेश कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विशेष योग शिविर 08 जून से 14 जून तक प्रातः 6:30 से 7:15 बजे तक चलेगा। इस सात दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण में योग की विभिन्न मुद्राओं सहित शरीर के विकारों का निवारण करने वाली योग मुद्राओं और आसनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर महिला छात्रावास की कैंपस इंचार्ज डॉ.सरोज यादव, डॉ.अर्चना सिंह. डॉ.मोनिशा सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थित रहीं।