प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक सिविल लाइंस कार्यालय में संपन्न हुई

प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक सिविल लाइंस कार्यालय में संपन्न हुई

प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक सिविल लाइंस कार्यालय में संपन्न हुई

प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक ,सिविल लाइंस कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में बेसब्री से कोरोना की वैक्सीन के आगमन का स्वागत किया गया तथा सभी व्यापारियों ने राहत की सांस ली ।सभी ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के निर्माण के लिए अपने वैज्ञानिकों को साधुवाद दिया उनका आभार प्रकट किया तथा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा सफलतापूर्वक वैक्सीन के निर्माण से आम जनता तक पहुंचाने के लिए किए गए अथक परिश्रम की सराहना की। बैठक में एक स्वर से सरकार से यह मांग की गई की दवा के फुटकर व्यापारियों को कोरोना वॉरियर्स मानते हुए प्रथम चरण में वैक्सीन लगाने का अनुरोध किया गया क्योंकि दवा का फुटकर व्यापारी हमेशा मरीज के सीधे संपर्क में रहता है तथा डॉक्टरों की तरह वह पीपीई किट पहनकर,  फेस शिल्ड लगाकर दुकान पर नहीं बैठता। अतः उसके संक्रमित होने की सबसे अधिक संभावना रहती है। पूरे करो ना काल में दवा के फुटकर व्यवसायियों अनगिनत की संख्या में कोरोना के काल में समा गए, अपनी दिन रात दुकान खोल कर सेवा देते हुए। जब पूरे देश में सारा व्यापार बंद करके अन्य व्यापारी घरों में सुरक्षित रहे, उस काल में भी दवा व्यवसायियों ने अपने जान की परवाह न करते हुए सामाजिक योगदान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सभी व्यापारियों ने एक स्वर में सरकार से प्रथम चरण में वैक्सीन लगाने का अनुरोध किया तथा यह भी आश्वासन दिया यदि कोरोना वैक्सीन  के ट्रायल में उनको हम व्यापारियों की आवश्यकता होगी तो हम हर समय स्वयं पर वैक्सीन का ट्रायल, लगवाने के लिए तत्पर हैं। जहां एक तरफ सरकार लोगों से ट्रायल में सहयोग करने की अपील कर रही है ,लोगों को आने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित कर रही है ,हम स्वयं अपनी स्वेच्छा से इस कार्य के लिए तैयार हैं। बैठक में प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल ,जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी, प्रभारी सुशांत केसरवानी, राजीव कृष्ण श्रीवास्तव, रॉयल सरदार, गौतम गुप्ता, राजेश जगवान ,अरशद अली, नीरज जायसवाल अनिल गुप्ता मुसाब खानमणि मिश्रा ,अनुराग दुबे ,जय दास बी दास ,पप्पन टंडन, विशाल वर्मा आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।