साइवर सेल ने वापस कराए उपभोक्तओं के दो लाख बीस हजार
साइवर सेल ने वापस कराए उपभोक्तओं के दो लाख बीस हजार
प्रयागराज, 23 नवम्बर। क्राइम की साइवर सेल ने सात लोगों के खातों से ऑनलाइन चोरी हुए पैसे को विधिक कार्रवाई करते हुए वापस कराया। टीम ने कुल दो लाख बीस हजार रूपया पीड़ितों के खाते में दिलाया। साइवर अपराधियों ने उपभोक्ताओं को भ्रमित करके क्रेडिट कार्ड, डेविट कार्ड एवं यूपीआई के माध्यम से धोखाधड़ी करके खातों से पैसे गायब कर दिया था।
मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सतीश चन्द्र ने बताया कि जार्जटाउन थाने में दर्ज मामले की पीड़ित राजेश पाण्डेय के खाते से एटीएम ओपीटी के माध्यम से साइवर अपराधियों ने 60 हजार रूपया निकाल लिया था। साइवर टीम ने उसके खाते में 30 हजार रूपया वापस कराने में कामयाब हुई। इसी तरह धूमनगंज के पीड़ित सुनील कुमार प्रजापति का 30 हजार, बारा के आकाश केसरवानी का 11 हजार, जार्जटाउन के राममूति मिश्रा का 30 हजार, मऊआइमा के इकरार अहमद का 20 हजार में से दस हजार, हण्डिया के रविन्द्र कुमार के 23301 में 10 हजार, ऐश्वर्य केसरवानी का 99 हजार रूपया वापस कराने में साइवर सेल की टीम कामयाब हुई है।