जिलाधिकारी ने दो दिवसीय सचल पुस्तक प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
पुस्तक प्रदर्शनी में महापुरूषों के जीवनचरित के अतिरिक्त ज्ञान-विज्ञान एवं साहित्य की रोचक पुस्तकें उपलब्ध
प्रयागराज, 23 नवम्बर । आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जनपदों में उत्तर प्रदेश सचल पुस्तक परिक्रमा-2021 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम जनपद प्रयागराज में दो दिवसीय सचल पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन 23 व 24 नवम्बर तक आयोजित है। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को किया।
दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सचल पुस्तक प्रदर्शनी प्रयागराज के विभिन्न स्थानों जैसे-इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर, आनंद भवन, कलेक्ट्रेट परिसर आदि पर उपस्थित रहेगी। इस पुस्तक परिक्रमा में स्वतंत्रता संग्राम में आहूति देने वाले महापुरूषों के जीवन-चरित के अतिरिक्त ज्ञान-विज्ञान एवं साहित्य की रोचक पुस्तकें उपलब्ध है। इन पुस्तकों से आमजन मानस के साथ-साथ बच्चे, विद्यार्थी, शिक्षक एवं शिक्षाविद आदि लाभान्वित होंगे।
उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी ने कुछ पुस्तकें भी खरीदी। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप हिन्दी-अंग्रेजी द्विभाषी पुस्तकों का विशिष्ट संकलन प्रदर्शित किया गया है। एनबीटी के उत्तर प्रदेश पुस्तक प्रोन्नयन केन्द्र, लखनऊ से जुड़े अधिकारी व्यापार प्रतिनिधि, सहयोगी, वितरक, पुस्तकालयाध्यक्षों से चर्चा के लिए उपलब्ध रहेंगे। नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत पुस्तक प्रोन्नयन एवं प्रकाशन के क्षेत्र में कार्यरत है।
इस अवसर पर बताया गया कि नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया 51 भारतीय भाषाओं में गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों का प्रकाशन एवं वितरण करता है। ट्रस्ट विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से देश भर में सचल पुस्तक प्रदर्शनी सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक पुस्तकों को सुलभ करने में कार्यरत है।