हमीरपुर में साँई ज्योति संस्था ने रुकवाए 500 बाल विवाह
हमीरपुर में साँई ज्योति संस्था ने रुकवाए 500 बाल विवाह
-दस हजार से अधिक लोगों ने बाल विवाह के खिलाफ ली शपथहमीरपुर, 28 नवम्बर (हि.स.)। गुरुवार को गैर सरकारी संगठन सांई ज्योति संस्था ने हमीरपुर में बाल विवाह के खिलाफ 50 से अधिक गांव में जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें समाज के हर तबके के लोग शामिल हुए इस दौरान मशाल जुलूस और कैंडल मार्च में बाल विवाह पीड़िताओं, महिलाओं, बच्चों, पुरुषों सहित लगभग 10000 से अधिक लोगों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली।
सांई ज्योति संस्था के जिला समन्वयक कैलाश नारायण गौतम, संस्था के डायरेक्टर अजय श्रीवास्तव एवं सचिव पंकज तिवारी ने आज एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि जनपद में बाल विवाह को रोकने के लिए उनकी संस्था करीब डेढ़ वर्ष से काम कर रही है इस दौरान उन्होंने पुरोहितों, मौलवियों, हलवाइयों, रसोइयों, सजावट बैंड बाजा वालों व शादी का कार्ड छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों से जुड़े सभी लोगों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जोड़ने का प्रयास किया है जिससे वह बाल विवाह करने में किसी तरह की भागीदारी नहीं करेंगे। इसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को देंगे। संस्था के डायरेक्टर ने आगे बताया कि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से विभिन्न परिवारों को समझा बुझा कर उन्होंने जिले में लगभग 500 से अधिक बाल विवाह रुकवाये हैं।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा शुरू किए गए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का पुरजोर समर्थन करते हुए गैर सरकारी संगठन सांई ज्योति के निदेशक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह अभियान हमारे विकसित भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है देश के बच्चों को शिक्षित सशक्त और आत्मनिर्भर बनाए बिना हम इस सपने को पूरा नहीं कर सकते और बाल विवाह इसमें सबसे बड़ी बाधा है बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभी पक्षों को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है। कहा, यह अभियान हमारे विकसित भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। देश की बच्चियों को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाए बिना हम इस सपने को पूरा नहीं कर सकते और बाल विवाह इसमें सबसे बड़ी बाधा है।