माघ मेले में साधु-संतों ने भी दी प्रधानमंत्री मोदी की मां को श्रद्धांजली
माघ मेले में साधु-संतों ने भी दी प्रधानमंत्री मोदी की मां को श्रद्धांजली
प्रयागराज, 30 दिसम्बर । माघ मेले में देश के कोने-कोने से आए संत महात्माओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया है। अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने अपने शिविर चरखी दादरी आश्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री के लिए जीवनदायिनी ही नहीं बल्कि प्रेरणा स्रोत भी थीं।
उन्होंने कहा कि हम लोग दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं और उनको सांत्वना देते हैं कि वह मां के दिए हुए आशीर्वाद और प्रेरणा से देश का नवनिर्माण करते हुए आगे बढ़ते रहें। जिससे उसका लाभ देश के करोड़ों लोगों को और आने वाली पीढ़ियों को मिलता रहे।
अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के महामंत्री पीठाधीश्वर स्वामी शंकर आश्रम ने कहा कि हम सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी के दुःख की इस घड़ी में उनके साथ हैं और संवेदना व्यक्त करते हैं। शोक सभा में स्वामी रामदेव महाराज, आचार्य सत्यम, आचार्य कुलदीप सहित अन्य संत महात्मा मौजूद थे।
अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के संरक्षक जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी महेश आश्रम ने भी शोक संवेदना व्यक्त की। ओम नमः शिवाय के गुरुदेव की अध्यक्षता में परेड में लगे शिविर में शिष्यों ने शोक संवेदना व्यक्त किया। किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी की अध्यक्षता में बैरहना स्थित उनके आवास पर शिष्यों ने शोक सभा की। कौशल्यानंद गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री उनका आशीर्वाद और उनसे प्रेरणा लेने के लिए बराबर मिलते रहते थे।