एसटीएफ ने नकली नोटों की तस्करी करने वाले दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

एसटीएफ ने नकली नोटों की तस्करी करने वाले दो आरोपितों को बांदा से किया गिरफ्तार

एसटीएफ ने नकली नोटों की तस्करी करने वाले दो आरोपितों को  किया गिरफ्तार

प्रयागराज, 27 सितम्बर । भारतीय जाली मुद्रा की अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने सोमवार को बांदा जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के नरी गांव मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। टीम ने गिरोह के कब्जे से एक कार, 500 रुपये के 52 नकली नोट कुल 26000 और 100 के 483 नकली नोट कुल 48300 नकली रुपये एवं नकली नोट बरामद किया है।

एसटीएफ के प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार ने बताया कि नकली नोटों के कारोबार मामले में बांदा जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के नरी गांव निवासी जगभान और उसका दूसरा साथी महोबा जिले के करबई थाना क्षेत्र के ऊॅंटिया गांव निवासी राजाराम है। दोनों के खिलाफ बांदा के पैलानी थाने में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस उपधीक्षक ने बताया कि भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से भारतीय मुद्रा का कारोबार किये जाने की सूचनाएं विगत कुछ दिनों से मिल रही थी। इस सम्बन्ध में प्रयागराज फील्ड इकाई के उप निरीक्षक धमेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ सूचना संकलन में लगे हुए थे। मुखबिर से मिली सूचना पर टीम ने बांदा के पैलानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तों ने बताया कि जेल में बन्द महोबा के तुषार गुप्ता और बादशाह सिंह का गिरोह महोबा से लेकर बांदा, हमीरपुर, महोबा एवं मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में सप्लाई करते है।