प्रयागराज: सपा प्रत्याशी को पैसा देकर वोट मांगना पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज
सपा प्रत्याशी को पैसा देकर वोट मांगना पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज,12 फरवरी । हण्डिया विधान सभा से चुनाव लड़ाने वाले सपा प्रत्याशी के कार्यालय से पैसा वितरित करने का वीडियो वायरल होने पर शनिवार को आचार-संहिता का उल्लंघन समेत विभिन्न धाराओं में हण्डिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। यह मुकदमा तीन नामजद दस-बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि हण्डिया विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी विधानसभा अध्यक्ष रमाकांत विश्वकर्मा, अभिमन्यु यादव, भवन यादव एवं बारह अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर शाम एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में लोगों को पैसा वितरित किया जा रहा था। पैसा लेने के लिए भीड़ उमड़ी हुई दिखाई दे रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया। जिसके तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।