चेन पुलिंग करने वाले 6740 लोगों पर 33,69,657 रुपये जुर्माना
चेन पुलिंग करने वाले 6740 लोगों पर 33,69,657 रुपये जुर्माना
प्रयागराज, 12 जनवरी। वर्ष 2023 में उत्तर मध्य रेलवे मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल अमिय नन्दन सिन्हा के निर्देशन में तीनों मण्डलों प्रयागराज, झॉसी, आगरा में बिना उचित कारण चेन पुलिंग करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाये गये जिसमें 6,740 लोगों से 33,69,657 रुपये जुर्माना लगाया गया।
वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि प्रयागराज मण्डल में 3009 लोगों से 17,41,140 रुपये झांसी मण्डल में 1489 लोगों से 7,24,143 तथा आगरा मण्डल में 2242 लोगों से 9,04,374 रुपये जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि सिन्हा ने जोन के क्षेत्रीय मुख्यालय व तीनों मण्डलों में विशेष टीमों का गठन करते हुए संवेदनशील गाड़ियों का अनुरक्षण कराया था। ट्रेन में एलार्म चेन पुलिंग करने वालों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत कार्यवाही की गयी।
मालवीय ने बताया कि वर्ष 2024 में भी उत्तर मध्य रेलवे द्वारा चेन पुलिंग करने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। ताकि यात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो। यात्रा के दौरान अपना मोबाइल व अन्य सामान सुरक्षित व सम्भाल कर रखें, किसी भी अन्जान यात्री पर भरोसा न करें।