प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे ने प्रारम्भिक लदान में 33.3 व माल ढुलाई में 24.19 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की : महाप्रबंधक

प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे ने प्रारम्भिक लदान में 33.3 व माल ढुलाई में 24.19 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की : महाप्रबंधक

प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे ने प्रारम्भिक लदान में 33.3 व माल ढुलाई में 24.19 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की : महाप्रबंधक

प्रयागराज, 05 जुलाई । उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा पत्रकारों से उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-जून के दौरान प्रारंभिक लोडिंग में 33.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4.32 मीट्रिक टन रही है। पिछले वर्ष रु 352.33 करोड़ की तुलना में अप्रैल-जून के दौरान मूल माल लदान आय रु 437.57 करोड़ रुपये रही और इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 24.19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष शुरु किया गया एक महत्वपूर्ण नया यातायात फ्लाई ऐश लोडिंग का है। जून 2021 के महीने में फ्लाई-ऐश के 13 रेक लदान किए गए हैं जो अब तक की सबसे अच्छी फ्लाई-ऐश लोडिंग है। न्यू भाऊपुर और न्यू खुर्जा के बीच डीएफसी खंड काम कर रहा है और इस पर तेजी से यातायात बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि कोविड में मॉडरेशन के साथ अनलॉकिंग प्रक्रिया जारी है, यात्रियों की आवाजाही बढ़ रही है और तदनुसार कोचिंग सेवाओं को धीरे-धीरे फिर से शुरू किया जा रहा है। इस बारे में चर्चा करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा, “हम रेलवे बोर्ड के साथ सतत सम्पर्क स्थापित कर धीरे-धीरे ट्रेन सेवाएं बहाल कर रहे हैं। लगभग 86þ मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया गया है और अनारक्षित यात्री ट्रेनों को भी अब धीरे-धीरे फिर से शुरू किया जा रहा है।

इसके अलावा, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के स्वामित्व वाली 06 जोड़ी समर स्पेशल (82 ट्रिप) भी चल रही हैं।