प्रतापगढ़ में भरत मिलाप को देखते हुए रूट डायवर्जन
अगर आप सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर,अमेठी या रायबरेली की तरफ जा रहे है पहले जाने रूट डायवर्जन
प्रतापगढ़, 17 अक्टूबर ।प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर रविवार रात रामलीला मैदान में होने वाले ऐतिहासिक भरत मिलाप के मद्देनजर जिला प्रशासन मुस्तैद है। इसके तहत जिले में आने वाले अथवा यहां से होकर गुजरने वाले सभी वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। रविवार सुबह सात बजे से सोमवार दोपहर एक बजे तक यह मार्ग परिवर्तन रहेगा।
प्रयागराज से सुल्तानपुर की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का रूट परिवर्तन करके भूपियामऊ चौराहा से रानीगंज, जामताली, पट्टी, मदाफरपुर, कोहड़ौर होते हुए किया गया है। सुल्तानपुर से प्रतापगढ़ होकर जनपद प्रयागराज को जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को कोहड़ौर बाजार से मदाफरपुर, पट्टी, जामताली, रानीगंज, भूपियामऊ होते हुए प्रयागराज की तरफ जाना होगा। इसी प्रकार रायबरेली से आने वाले सभी प्रकार के वाहन सुखपाल नगर तिराहा से कटरा चौराहा होते हुए सीधा भूपियामऊ चौराहा से प्रयागराज व रानीगंज की तरफ मोड़ दिए जाएंगे। जौनपुर से रानीगंज मार्ग से आने वाले वाहन भूपियामऊ चौराहा से कटरा होते हुए सुखपाल नगर तिराहा , लालगंज होते हुए रायबरेली की तरफ जा सकेंगे। अमेठी की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन भी अंबिका/चिलबिला क्रॉसिंग से कोहड़ौर, सुल्तानपुर की तरफ मोड़े जाएंगे।