प्रतापगढ़: दीवार गिरने से मलबे में दबकर मासूम बच्ची की मौत
प्रतापगढ़: दीवार गिरने से मलबे में दबकर मासूम बच्ची की मौत
प्रतापगढ़, 30 जुलाई । जनपद में हो रही रिमझिम बारिश कच्चें मकानों के लिए मुसीबत साबित हो रही है। शुक्रवार को इसी बारिश की वजह से एक कच्चे मकान की दीवार गिर गयी। मलबे में पूरा परिवार दब गया। राहत बचाव कार्य करते हुए पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को बाहर निकाला, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई। घटना के संबंध में नायब तहसीलदार लालगंज ने पीड़ित परिजनों को हरसंभव सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के देवली गांव में बारिश के चलते जर्जर हो चुके कच्चे मकान की दीवार भर-भरा कर गिर गई। मलबे में मेजर सिंह के दो मासूम बच्चियां तीन वर्षीय दिशिता, और एक साल की आंशिक घायल हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला, जिसमें आंशिक की मौत हो गई। घटना की जानकारी नायब तहसीलदार लालगंज पहुंची।
नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्र ने बताया कि बरसात से जर्जर कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलवे में दबकर एक बच्ची की मौत हो गई। जिसमें एक एक घायल है उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानमाल के छति की रिपोर्ट शासन को भेजकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाया जायेगा।