प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो सिपाही घायल

प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो सिपाही घायल

प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो सिपाही घायल

प्रतापगढ़, 17 अक्टूबर । लालगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार को बदमाश के घर दबिश देने गई पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई। इसमें दो सिपाही घायल हुए हैं, जबकि एक बदमाश को गोली लगी है। सभी का इलाज एसआरएन प्रयागराज में चल रहा है।

लालगंज थाना क्षेत्र के बाबूतारा गांव में स्वाॅट टीम व लालगंज थाने की पुलिस एटीएम ठग के यहां दबिश देने पहुंची। इस दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। खुद को बचाते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई, जिसमें एक बदमाश घायल हुआ। गोलीबारी में लालगंज थाना में तैनात सिपाही राम सिंह व स्वॉट टीम के सिपाही सत्यम के पैर में गोली लग गई। बदमाश व दोनों सिपाहियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा ने बताया कि स्वॉट टीम को सूचना मिली थी कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबू तारा गांव में चार से पांच बदमाश छुपे हुए हैं। पुलिस ने दबिश दी तो उनकी बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिनको पकड़ने के लिए पहुंची स्वाट टीम पर बदमाशों ने गोली चला दी, बदमाशों की गोली से दो सिपाही घायल हुए हैं, जहां दोनों सिपाहियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को भी गोली लगी है। जिसका इलाज प्रयागराज में चल रहा है। बदमाश के नाम की अभी जानकारी नहीं हो सकी है।