यूपी बोर्ड : हाईस्कूल व इण्टर परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया जायेगा
यूपी बोर्ड : हाईस्कूल व इण्टर परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया जायेगा
प्रयागराज, 18 जून । माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) का परीक्षा 2022 का परिणाम आज घोषित किया जायेगा। जिसमें हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में पंजीकृत 51,92,916 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित होगा।
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कान्त शुक्ल का कहना है कि हाईस्कूल का परिणाम अपराह्न दो बजे तथा इण्टरमीडिएट का परिणाम अपराह्न चार बजे घोषित होगा। परीक्षाफल को माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वेबसाइट ‘यूपीएमएसपी.ईडीयू.इन’ तथा एनआईसी की वेबसाइट ‘यूपीरिजल्ट्स.एनआईसी.इन’ पर भी देखा जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि, यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को शुचिता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया गया। यूपी बोर्ड की सत्र 2021-22 की परीक्षा मार्च और अप्रैल के महीने में सम्पन्न हुई थी। यूपी बोर्ड ने 24 मार्च से 13 अप्रैल तक 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी। वहीं, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक किया गया था। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 51,92,916 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 47,75,749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था।