उप्र के पंजीकृत खिलाड़ियों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

खिलाड़ियों को पांच लाख रूपये तक कैशलेस उपचार की मिलेगी सुविधा

उप्र के पंजीकृत खिलाड़ियों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

लखनऊ, 07 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे के पंजीकृत खिलाड़ियों को आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित करने के निर्णय लिया है। इसके तहत प्रदेश के खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये तक कैशलेश उपचार की सुविधा मिलेगी।



प्रदेश के अपर मुख्य सचिव डा0 नवनीत सहगल ने शुक्रवार को यहां बताया कि खेल विभाग के अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संचालित प्रशिक्षण शिविर, आवासीय छात्रावास योजना एवं स्पोर्टस काॅलेजों के अन्तर्गत पंजीकृत लगभग 11000 खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान में सम्मिलित करते हुए आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जायेगा।



अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन एवं संवर्धन हेतु एकलव्य क्रीड़ा कोष खेल एवं खिलाड़ियों का प्रोत्साहन एवं संवर्धन नियमावली 2021 लागू की गयी है, जिसमें खिलाड़ियों का स्वास्थ्य बीमा कराने की व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त प्रति लाभार्थी परिवार 1102 रुपये की दर से आवश्यक धनराशि निदेशक, खेल द्वारा एकलव्य क्रीडा कोष से नियमानुसार उपलब्ध करायी जायेगी।



उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का डाटा योजना के डाटा बेस से इन्टीग्रेट किये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप पर साफ्ट कापी में निदेशक, खेल द्वारा योजना की नोडल एजेन्सी साचीज को उपलब्ध कराया जायेगा।