जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
जोधपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण गाड़ी संख्या 22977 जयपुर-जोधपुर (सप्ताह में पांच दिन) रेलसेवा 17 मार्च से एक मई तक (33 ट्रिप) खातीपुरा से संचालित होगी। वहीं गाड़ी संख्या 22978 जोधपुर-जयपुर (सप्ताह में पांच दिन) रेलसेवा 16 मार्च से 30 अप्रैल तक (33 ट्रिप) खातीपुरा तक संचालित होगी। इसीत तरह गाड़ी संख्या 20487 बाड़मेर-दिल्ली रेलसेवा 17 मार्च से 28 अप्रैल तक (13 ट्रिप) परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। वहीं गाड़ी संख्या 20488 दिल्ली-बाड़मेर रेलसेवा 18 मार्च से 29 अप्रैल तक (13 ट्रिप)रिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
रीशड्यूल रेलसेवा इस प्रकार रहेगी :
गाड़ी संख्या 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा 16 मार्च को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से तीन घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 22996 जोधपुर-दिल्ली रेलसेवा आठ मार्च व 15 मार्च को कनकपुरा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
महाकुंभ मेला स्पेशल के संचालन में आंशिक परिवर्तन :
रेलवे द्वारा बाड़मेर-बरौनी-बाड़मेर मेला स्पेशल रेलसेवा का मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04811/04812 बाड़मेर-बरौनी महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा बाड़मेर से 24 जनवरी, 7 व 14 फरवरी को प्रस्थान करेगी वह प्रयागराज स्टेशन पर परिवर्तित समय 19.05 बजे आगमन व 19.10 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर स्टेशन पर परिवर्तित समय 04.40 बजे आगमन व 04.45 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04812 बरौनी-बाड़मेर महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा बरौेनी से 26 जनवरी, 9 व 16 फरवरी को बरौनी से प्रस्थान करेगी वह हाजीपुर स्टेशन पर परिवर्तित समय 01.27 बजे आगमन व 01.32 बजे प्रस्थान कर, पाटलीपुत्र स्टेशन पर परिवर्तित समय 03.15 बजे आगमन व 03.25 बजे प्रस्थान कर, दानापुर स्टेशन पर परिवर्तित समय 03.43 बजे आगमन व 03.45 बजे प्रस्थान कर, आरां स्टेशन पर परिवर्तित समय 04.28 बजे आगमन व 04.30 बजे प्रस्थान कर व प्रयागराज स्टेशन पर 11.15 बजे आगमन व 11.20 बजे प्रस्थान करेगी।