केरल के श्रद्धालु का खोया हुआ पैसा, मोबाइल और अटैची महाकुम्भ पुलिस ने खोज निकाला
केरल के श्रद्धालु का खोया हुआ पैसा, मोबाइल और अटैची महाकुम्भ पुलिस ने खोज निकाला

महाकुम्भ नगर,02 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुम्भ पुलिस लगातार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रयास कर रही है। केरल से संगम स्नान के लिए आए एक श्रद्धालु का खोया हुआ सूटकेस एवं 10 हजार रूपए सौंप दिया। खोया हुआ सामा मिलने पर श्रद्धालु ने पुलिस की भूरि—भूरि प्रशंसा किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने बताया कि केरल से आये हुए भारतीय नौसेना के पूर्व सैनिक रामकृष्ण पिल्लई का सूटकेस, बैग, मोबाइल फोन, पर्स जिसमें दस हजार रूपये संगम नोज के पास स्नान करते समय खो गया। इसके बाद उसने सूचना पुलिस को दिया। संगम थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए ड्यूटी पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को जारिये दूरभाष सूचित किया जाता है कि संगम स्नान करने आए हुए रामकृष्ण पिल्लई नामक व्यक्ति का सूटकेस व मोबाइल फ़ोन संगम नोज के आस-पास कहीं खो गया है मिलने पर तुरंत थाना संगम पहुंचाए। इसके साथ ही थाना प्रभारी ने साइबर थाने की मदद से मोबाइल फ़ोन का लोकेशन निकाल कर संगम घाट के आस-पास पुलिस कर्मियों के द्वारा सूटकेस-पैसा-पर्स-बैग-मोबाइल फोन आदि खोज कर रामकृष्ण पिल्लई को सुपुर्द किया गया। अति प्रसन्न होकर केरल से आए हुए रामकृष्ण पिल्लई ने पुलिस के सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई एवं आभार प्रकट किया।